Lionel Messi & Virat Kohli Tattoo: लियोनेल मेसी विश्व के सबसे मशहूर फुटबॉलर में गिने जाते हैं. इसके अलावा अर्जेंटीना का यह दिग्गज खिलाड़ी अपनी टैटूओं के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. दरअसल, लियोनेल मेसी की बॉडी पर बने हर टैटू का कनेक्शन इनकी फैमिली से है. बहरहाल, लियोनेल मेसी समेत कई खिलाड़ी अपनी टैटूओं के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं. वहीं, पूरी दुनिया में आम लोगों के बीच टैटूओं का चलन तेजी से बढ़ा है. टैटूओं के प्रति युवाओं में खासकर काफी क्रेज देखा जा रहा है.


लियोनेल मेसी के शोल्डर पर है ईसा मसीह का टैटू


अर्जेंटीना के सबसे पॉपुलर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले अपनी पीठ पर टैटू बनवाया था जो उनकी मां सेलिआ का पोट्रेट था. इसके अलावा उन्होंने अपने बाएं पैर पर अपने बेटे का हाथ और नाम बनवाया है. सी पैर पर उन्होंने नंबर 10 का टैटू भी बनवाया, जिस नंबर की वो जर्सी पहनते हैं. वहीं, लियोनेल मेसी ने अपने राइट लेग पर तीनों बेटों के नाम और डेट ऑफ बर्थ बनाया हुआ है. यहीं, इस दिग्गज फुटबॉलर के शोल्डर पर ईसा मसीह का टैटू है. जबकि उनकी कमर पर लाल रंग के होठों का टैटू है जो उनकी पत्नी के किस को दर्शाता है.


विराट कोहली की बॉडी पर है 11 टैटू


फुटबॉलरों के बाद अब क्रिकेटर भी टैटुओं के मामले में पीछे नहीं हैं. अगर भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो क्रेडिट विराट कोहली का जाता है. दरअसल, विराट कोहली ने इस ट्रेंड को शुरू किया थी. पूर्व भारतीय कप्तान की बॉडी पर 11 टैटू  हैं. बाएं बाजू पर उन्होंने अपने पिता प्रेम और मां सरोज का नाम हिंदी में गुदवाया है. एक बार विराट कोहली ने कहा था कि जब तक वह जिंदा हैं, अपने पैरेट्ंस को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाकर रखना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN LIVE: टीम इंडिया ने मुकाबले में की शानदार वापसी, बांग्लादेश के चार विकेट गिरे


PAK vs ENG: अनोखे अंदाज़ में खेलते हुए दिखे जो रूट, खुद को बनाया बाएं हाथ का बल्लेबाज़, वीडियो वायरल