अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया ने Faf Du Plessis को बनाया अपना कप्तान, जानें पूरा माजरा
Faf du Plessis: 17 साल के फाफ डू प्लेसी को नामीबिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के लिए कप्तान चुना है. लेकिन यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी नहीं हैं.

U-19 World Cup Qualifier, Faf du Plessis: नामीबिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के लिए फाफ डू प्लेसी को अपना कप्तान बनाया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. दरअसल, 17 साल के फाफ डू प्लेसी को नामीबिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के लिए कप्तान चुना है. लेकिन यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी नहीं हैं. इस नामीबिया के 17 वर्षीय क्रिकेटर का नाम भी फाफ डू प्लेसी है. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान भी फाफ डू प्लेसी की तरह ही वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. अब तक फाफ डू प्लेसी नामीबिया अंडर-19 टीम के लिए तीन मैच खेल चुके हैं.
इन टीमों के खिलाफ खेलेगी फाफ डू प्लेसी की नामीबिया
अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नामीबिया को केन्या, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, तंजानिया और युगांडा के साथ डिविजन 1 में रखा गया है. लिहाजा, इन टीमों के खिलाफ फाफ डू प्लेसी करते नजर आएंगे. वहीं, नामीबिया अपना पहला मैच 28 मार्च को नाइजीरिया के खिलाफ खेलेगी. इस राउंड के मुकाबले नाइजीरिया के लागोस में खेले जाएंगे. इसके बाद नामीबिया अपना दूसरा मैच अगले दिन लागोस यूनिवर्सिटी क्रिकेट ओवल में सिएरा लियोन के खिलाफ खेलेगी. इस राउंड की चैंपियन टीम 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करेगी.
डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
बताते चलें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है. यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. इस तरह भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 174 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को 79 रनों से हराया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025 की सभी 10 टीमों के रिप्लेसमेंट, जानें कुल कितने खिलाड़ी हुए चोटिल और किसके बदले कौन आया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
