क्या सच में नामीबिया के लिए खेलेंगे फाफ डु प्लेसिस और डिविलियर्स? जानिए क्या है पूरा माजरा
नामीबिया ने फाफ डु प्लेसिस और डिविलियर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. सोशल मीडिया पर दोनों साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का नाम लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
Faf Du Plessis & Villiers In Namibia Squad: वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए नामीबिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. नामीबिया ने अपनी टीम में फाफ डु प्लेसिस और डिविलियर्स को शामिल किया है. जी हां... आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया ने फाफ डु प्लेसिस और डिविलियर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है, लेकिन ये साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस और डिविलियर्स नहीं हैं. दरअसल, जिस क्रिकेटर का नाम डिविलियर्स है, उसका पूरा नाम हैंसी डिविलियर्स है, यानि वह साउथ अफ्रीका के एबी डी डिविलियर्स नहीं हैं.
नामीबिया के अलावा ये टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा?
अंडर 19 विश्व कप क्मेंवालीफायर में नामीबिया का मुकाबला नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया से होगा. वहीं, यह टूर्नामेंट जुलाई में खेला जाएगा. जबकि अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप का आयोजन साल 2024 में होना है. अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 की मेजबानी श्रीलंका करेगा. अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए नामीबिया की टीम-
अलेक्जेंडर वोल्शेंक (कप्तान), गेरहार्ड जानसे वैन रेंसबर्ग (उप-कप्तान), एड्रियन लोउ, फाफ डु प्लेसिस, फ्रेंको बर्ग, हैनरो बाडेनहोर्स्ट, हैंसी डिविलियर्स, जैक ब्रासेल, जूनियर करीता, जेडब्ल्यू विसागी, पीटर डेनियल ब्लिग्नॉट, रयान मोफेट, वॉटी निहौस, जाचियो जानसेन वैन वुरेन
गौरतलब है कि अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 की मेजबानी श्रीलंका करेगा. अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 में कुल 16 टीमें भाग लेगी. वहीं, इससे पहले अंडर 19 विश्व कप क्मेंवालीफायर टूर्नामेंट जुलाई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में नामीबिया के सामने नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया से चुनौती मिलेगी.
ये भी पढ़ें-