नामीबिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर क्रिस्टोफेल विलजोन को आईसीसी ने चार मैचों के लिए बैन किया है. विलजोन पर टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्वॉलीफायर मैच के दौरान अनुचित बयानबाजी का आरोप लगा. विलजोन युगांडा के खिलाफ खेलते हुए भेदभावपूर्ण स्लेजिंग का दोषी पाया गया.


विलजोन ने युगांडा के खिलाफ कम्पाला में 21 मई को हुए मैच के दौरान भेदभावपूर्ण टिप्पणी की थी. इसे आईसीसी की नस्लवाद विरोधी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. विलजोन पर आचार संहिता की धारा 2.1.1 के उल्लंघन का आरोप है.

उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उस पर हर अपराध के लये चार डिमैरिट पॉइंट लगाये गए. वह अगले चार मैच नहीं खेल सकेगें.

आपको बता दें कि 31 साल के विलजोन नामीबिया के लिए एक वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा नामीबिया के लिए 80 फर्स्ट क्लास, 88 लिस्ट ए और 67 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है.

फर्स्ट क्लास मैचों में विलजोन के नाम 2788 रन दर्ज है जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 188 रन का है. वहीं लिस्ट ए मुकाबले में विलजोन ने 1207 रन बनाए हैं जबकि टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम 448 रन दर्ज है.