Narendra Modi Stadium: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. यह स्टेडियम पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम दो साल पहले बदलकर पीए मोदी के नाम पर रख दिया गया. नाम बदलने के साथ ही इस स्टेडियम का पूरा कलेवर भी बदल दिया गया. यानी दर्शक क्षमता से लेकर पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम, एलईडी लाइट्स और कार्पोरेट बॉक्सेस जैसी कई चीजों में बदलाव किए गए. कई अन्य सुविधाएं भी जोड़ी गईं. फिलहाल, यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.


नरेन्द्र मोदी के नाम पर क्यों रखा गया स्टेडियम का नाम?


इस स्टेडियम के नवनिर्माण के बाद हुए उद्घाटन में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था, इसीलिए इस स्टेडियम को उनका नाम दिया गया. तत्कालीन राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने भी कहा था कि यह स्टेडियम पीएम मोदी की कल्पना थी, जिसके बारे में वह तब से सोचते आ रहे थे, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. बता दें कि पीएम मोदी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.


क्या है स्टेडियम की खास बातें?



  • यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है. स्टेडियम में एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के अन्य किसी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है. पहले इस स्टेडियम में महज 53000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी.

  • इस स्टेडियम के बीच में एक भी पिलर नहीं है, यानी दर्शकों को मैच देखने में किसी तरह कीअड़चन नहीं है. फैंस किसी भी स्टैंड में बैठकर मैच का बराबर लुत्फ उठा सकते हैं.

  • इस स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं. इसके साथ ही इस स्टेडियम में दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं. वहां भी 9-9 पिच हैं. यहां 6 इनडोर पिच भी हैं, जहां बल्लेबाजी के लिए बालिंग मशीनों की भी सुविधा है.

  • इस स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं. हर ड्रेसिंग रूम के साथ जिम भी अटैच्ड है.यहां 76 कॉर्पोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं, जहां वीआईपी दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. यह सभी फूल एसी बॉक्स हैं और हर एक में 25 सीटें हैं.

  • हर स्टैंड में फूड और हॉस्पिटैलिटी की व्यवस्था है, ताकि किसी भी कोने में बैठे दर्शक को सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकें.

  • यहां ड्रेनेज सिस्टम काफी मॉडर्न है. आमतौर पर बारिश के बाद काफी देर तक खेल को रोकना पड़ता है लेकिन इस स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम कुछ ऐसा है कि महज 30 मिनट में पूरा मैदान सूख सकता है.

  • इस स्टेडियम में एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं, यानी यहां रात के वक्त खेले जाने वाले मैचों में खिलाड़ियों की परछाई नहीं बनती.


सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स इनक्लेव


नरेन्द्र मोदी स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स इनक्लेव के तहत आता है. इस इनक्लेव में बॉक्सिंग, बैडमिंटन, टेनिस के लिए कोर्ट बने हुए हैं. हॉकी और फुटबॉल के मैदान भी हैं. यह इनक्लैव भविष्य में ओलंपिक जैसे आयोजनों को होस्ट करने के लिहाज से तैयार किया गया है. यहां ओलंपिक में होने वाले कई खेलों के लिहाज से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें...


56 मिनट में 6 बार पड़ी फिजियो की जरूरत, सिर्फ 61 गेंद को हुआ खेल, कुछ इस तरह ड्रॉ हुआ क्रिकेट इतिहास का सबसे 'खतरनाक' टेस्ट