IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जहां अहमदाबाद टेस्ट जीतकर सीरीज लेवल करने पर होगी, वहीं भारतीय टीम का प्रयास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने के साथ-साथ WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगा.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती तीनों टेस्ट की तरह अहमदाबाद में भी मुकाबला ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं रहेगा. जिस तरह नागपुर, दिल्ली और इंदौर में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट तीन-तीन दिन भी नहीं चल सके, वहीं अहमदाबाद में भी ऐसा ही होने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां दो साल पहले खेले गए दो मुकाबलों में एक मैच महज दो दिन चल पाया था और तीसरा मुकाबला तीसरे दिन खत्म हो गया था.


भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आखिरी दोनों मुकाबले दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. फरवरी-मार्च 2021 में खेले गए इन मुकाबलों में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को एकतरफा शिकस्त दी थी. 24 फरवरी को शुरू हुए टेस्ट में भारतीय टीम 10 विकेट से जीती थी, वहीं 4 मार्च को शुरू हुए टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 25 रन से जीत मिली थी.


ऐसी रही थी इन दोनों टेस्ट मैचों की कहानी
24 फरवरी को शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यहां भारतीय टीम ने भी पहले दिन तीन विकेट खोकर 99 रन बना लिए थे. दूसरे दिन भारतीय टीम पहले ही सेशन में 46 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई, यानी भारतीय पारी 145 के स्कोर पर खत्म हुई. यहां दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम 81 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम को यहां 49 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने तेज-तर्रार बल्लेबाजी कर बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
 
4 मार्च को शुरू हुए मुकाबलों में भी यही कहानी रही. इंग्लैंड की टीम यहां पहले दिन के तीसरे सेशन में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लेकिन भारतीय टीम ने पहले दिन के बचे हुए सेशन, दूसरे दिन के पूरे खेल और तीसरे दिन के पहले सेशन में समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और 365 रन जड़ डाले. 160 रन की विशाल लीड के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और वह तीसरे दिन का खेल खत्म होने के पहले ही 135 पर ऑल ऑउट हो गई. इन दोनों टेस्ट मैचों में स्पिनर पहले दिन से ही हावी रहे थे.


यह भी पढ़ें...


WTC Final: अहमदाबाद टेस्ट के भरोसे भारतीय टीम, जानें WTC फाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण