IND vs AUS 4th Test: इंदौर में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बदला प्लान! अब चौथे टेस्ट में नहीं होगी ग्रीन पिच
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. यहां पहले तेज गेंदबाजों को मदद देने वाली पिच तैयार होने का अनुमान था.
Ahmedabad Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया प्रबंधन की ओर से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को अहमदाबाद टेस्ट के लिए एक अच्छी टेस्ट विकेट तैयार करने के निर्देश मिले थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी. इन निर्देशों के पीछे यह कारण माना जा रहा था कि टीम इंडिया WTC फाइनल में लंदन के 'दी ओवल' में उतरेगी, जहां पिच पर अच्छी खासी घास भी होती है और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश अहमदाबाद में वैसी ही विकेट तैयार कर WTC फाइनल की तैयारी पर थी, लेकिन अब टीम इंडिया का प्लान बदल गया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे मुकाबले में हारने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन अब फिर से अपने स्पिन फ्रेंडली पिच बनाने और मैच जीतने के फॉर्मूले पर लौट सकता है. पिछले एक दशक में भारतीय टीम का घरेलू मैदानों पर टेस्ट रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है. इसका बड़ा कारण यही रहा है कि भारत में स्पिन फ्रेंडली पिचें तैयार की जाती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि भारत में स्पिनर्स की भरमार भी होती है और भारतीय बल्लेबाज भी स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं, वहीं विदेशी बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ इतना अच्छा नहीं खेल पाते.
इंदौर में अपने ही जाल में फंस गई थी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में भी टीम इंडिया मैनजमेंट के इशारे पर स्पिन फ्रेंडली ट्रैक बनवाए गए थे. यहां नागपुर और दिल्ली में तो टीम इंडिया को जीत मिली थी लेकिन इंदौर में वह अपने ही जाल में फंस गई थी. इंदौर में पहले ही दिन से स्पिनर्स को अनियमित टर्न मिल रहा था, यहां भारतीय टीम पहली पारी में 109 रन ही बना सकी और फिर मैच में उसकी वापसी असंभव हो गई.
हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट जीतना चाहेगी टीम इंडिया
इंदौर टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया की कोशिश अब हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट जीतने पर होगी. ऐसे में फिर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को स्पिन फ्रेंडली बनाने की संभावना बढ़ गई है. यहां हुए पिछले मुकाबलों में भी स्पिन ट्रैक ही देखने को मिला था. दो साल पहले हुए दो मुकाबलों में यहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. एक टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स ने इग्लैंड को दो दिन में ही शिकस्त दे दी थी, वहीं दूसरे टेस्ट में भी मैच तीन दिन तक नहीं चल पाया था.
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन का क्या है कहना?
PTI से बातचीत में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कहा गया है, 'हमें अब तक भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले है. हमारे क्यूरेटर्स एक सामान्य पिच तैयार कर रहे हैं, जैसा कि वह पहले करते आए हैं.' अधिकारी की ओर से यह भी कहा गया है कि निश्चित तौर पर आखिरी दिनों में BCCI की ग्राउंड और पिच कमिटी की ओर से स्थानीय क्यूरेटर्स को निर्देश मिलते हैं. लेकिन तब तक हमारी ओर से कोशिश यही होती है कि एक अच्छी टेस्ट विकेट तैयार की जा सके.'
यह भी पढ़ें...