Narendra Modi Stadium World Cup 2023: पिछले दिनों अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. वहीं, इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मजेबानी भारत करेगा. हालांकि, अब तक वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर महीने में खेला जा सकता है. वहीं, अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कई मुकाबले खेले जाएंगे. बहरहाल, इस बाबत नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को बेहतर बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें...


सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टेडियम के आउटफील्ड पर काम किया जा रहा है. साथ ही आउटफील्ड को बदला जा रहा है... दरअसल, अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार किया जा रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप की वापसी...


गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेले जाएंगे. इससे पहले भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 की मेजबानी की थी. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था. बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया 12 साल बाद इतिहास दोहराने में कामयाब होगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरी पाती या नहीं... इसके अलावा टीम इंडिया अपना आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. पिछले तकरीबन 10 सालों से भारतीय टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. बहरहाल, भारतीय टीम अपने 10 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें-


ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज को हराने के बाद सिकंदर रज़ा बोले- भारत जाने की भूख ने इस मैच में जीत दिलाई