PSL 2019 के पूरे सीज़न से बाहर हो सकते हैं सुनील नारायण
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत से पहले ही सुनील नारायण के चोटिल होने से इस टूर्नामेंट के चौथे सत्र में उनकी टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को बड़ा झटका लगा है.
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत से पहले ही सुनील नारायण के चोटिल होने से इस टूर्नामेंट के चौथे सत्र में उनकी टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को बड़ा झटका लगा है. उंगली में चोट की वजह से सुनील नारायण पीसीएल से बाहर हो गए थे लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे लगने लगा है कि शायद उन्हें पूरा टूर्नामेंट मिस करना पड़े. इस महीने के आखिर में नारायण का मेडिकल होना है जिसमें ये स्पष्ट होगा कि आखिर वो मैदान पर उतरने के लिए फिट हैं या नहीं.
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए मार्की प्लेयर के तौर पर खरीदे गए नरेन को हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान उंगली में चोट लगी थी. नरेन इस बार ही क्वेटा टीम के साथ जुड़े हैं, जबकि पिछले सीज़न वो लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे.
लेकिन नरेन की गैर-हाज़िरी उनकी टीम ग्लेडियटर्स के लिए बड़ा झटका है. ग्लेडियेटर्स की टीम दो बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची है लेकिन खिताब जीतने में नाकामयाब रही है. इस बार नरेन के आने से उनको ये उम्मीद थी कि ये मिस्ट्री स्पिनर उन्हें खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगा. लेकिन उनके बाहर होने से अब ये उनके लिए झटका नज़र आ रहा है.
हालांकि नरेन के चोटिल होने के बाद अब उनके पास फवाद अहमद, मोहम्मद असगर और मोहम्मद नवाज़ के रूप में तीन स्पिनर मौजूद हैं,
ग्लेडियेएटर्स टीम के प्रमुख कोच मोईन खान ने इस पर कहा, 'बिल्कुल आप नहीं चाहते कि नरेन जैसे बड़े खिलाड़ी के रिपलेस्टमेंट की आपको आवश्यकता पड़े. लेकिन हमने उनके स्थान पर वैलर को रखा है और हमें उम्मीद है कि वो टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे.'
साथ ही उन्होंने कहा कि 'पीएसएल की शुरुआत में उनकी टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है. हालांकि हमारी टीम में दम है और यहां पर कई और भी मैच विनर्स मौजूद हैं. हम उम्मीद करते हैं कि नरेन जल्द से जल्द ठीक होकर पीएसएल में वापसी करें.'