IPL 9: कप्तान गंभीर ने कहा- अधिक खतरनाक होंगे नरेन
IPL 9: कप्तान गंभीर ने कहा- अधिक खतरनाक होंगे नरेन
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में आईसीसी की क्लीनचिट हासिल करने वाले वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में अधिक खतरनाक और आत्मविश्वास से भरे होंगे.
एक्शन में सुधार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विश्व टी20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम से हटने वाले गंभीर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल वह पिछले साल की तुलना में अधिक आत्मविश्वास से भरा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने अपने एक्शन पर काम किया है. वह मैच में स्वतंत्र होकर उतर सकता है क्योंकि उसे पता है कि सब कुछ हल हो गया है. वह हमेशा समीक्षा के दायरे में था. मुझे लगता है कि इस साल आपको उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा.’’ आईपीएल में 74 विकेट चटकाने वाले त्रिनिदाद के इस खिलाड़ी ने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कल यहां होने वाले टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले से पूर्व गंभीर ने कहा, ‘‘सभी रोमांचित है और अच्छी शुरूआत को लेकर बेताब हैं. मेरा हमेशा से मानना है कि अगर आप अच्छी शुरूआत करते हैं तो आपके उपर से काफी दबाव कम हो जाता है. उम्मीद करते हैं कि हम अच्छी शुरूआत करेंगे और पूरे टूर्नामेंट में इसे बरकरार रखेंगे.’’