Naseem Shah and Balochistan Police: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के लिए शनिवार की शाम बेहद यादगार रही. उन्हें बीती शाम बलुचिस्तान पुलिस DSP की मानद उपाधि दी गई. नसीम शाह को इस तरह सम्मानित करने के लिए क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस ऑफिस में खास समारोह रखा गया. इस दौरान नसीम शाह बलूचिस्तान पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आए. उनकी यूनिफॉर्म पर रैंक भी दी गई.


नसीम शाह इस दौरान बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इस समारोह में कहा, 'जब मैं बहुत छोटा था तो मैं पुलिस से बहुत डरता था. मेरे माता-पिता पुलिस का बोल-बोलकर मुझे डराते थे. जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ तो पता चला कि पुलिसकर्मी हमें सुरक्षित रखने के लिए कितना त्याग करते हैं.'


'हमारी सुरक्षा में रातभर तैनात रहते हैं पुलिसकर्मी'
नसीम शाह अब बलूचिस्तान पुलिस के गुडविल एंबेसडर होंगे. उन्होंने DSP मानद पद ग्रहण करने के बाद पुलिसकर्मियों की तारीफ की. उन्होंने एक उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे पास पुलिसकर्मियों के त्याग का एक सीधा और सरल उदाहरण है. एनसीए में हमारे लिए जिन पुलिसकर्मियों को तैनात रखा जाता है, वह रातभर हमारी सुरक्षा में जागे रहते हैं. अगर मैं एक रात न सोऊं तो शायद अगले दिन मैं कुछ करने लायक ही नहीं बचूं. मेरे मन में पुलिस के लिए बहुत सम्मान है और उनसे मिल रही सहायता के लिए बहुत आभारी भी हूं.'






इन दिग्गजों को मिल चुका है ऐसा सम्मान
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया गया था. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में बतौर ग्रुप कैप्टन इंडियन एयर फोर्स को जॉइन किया था. वहीं, साल 2011 में एमएस धोनी को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान की गई थी.


यह भी पढ़ें...


रहने को छत और खाने को रोटी नहीं, गुरुद्वारे में निकाले 8 महीने, रातभर काम कर अपना पेट पाल रहा यह नेशनल एथलीट