Naseem Shah Better Bowler Than Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) क्रिकेट जगत में अपनी काबीलियत का लोहा मनवा चुके हैं. खेल का कोई भी फॉर्मेट हो बुमराह के सामने बल्लेबाज अक्सर परेशानी में रहता है. क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकमर भी इस बात को मान चुके हैं कि मौजूदा वक्त में जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं. इसी बीच पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज इहसानुल्लाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह से अच्छा गेंदबाज नसीम शाह है. 


एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए इहसानुल्लाह ने जसप्रीत बुमराह और नसीम शाह को लेकर बात की. इहसानुल्लाह ने कहा, "अगर देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह से अच्छा गेंदबाज नसीम शाह है."


फिर पोडकास्ट के होस्ट से इहसानुल्लाह से सवाल किया कि बुमराह का प्रदर्शन नसीम शाह से अच्छा है. इसके जवाब में इहसानुल्लाह ने कहा, "नसीम शाह ने भी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म किया था. कभी-कभी खिलाड़ी एक साल के लिए खराब दौर से गुजरते हैं, लेकिन नसीम अभी भी बेहतर है."


2024 टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह ने किया था कमाल


2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया था. भारतीय तेज गेंदबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे थे. बुमराह ने 8.27 की शानदार औसत से 15 विकेट अपने नाम किए थे. 


अब तक ऐसा रहा बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय करियर


बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक अपने करियर में 39 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 173 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 149 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट ले लिए हैं. बुमराह ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


बाबर, शाहीन और नसीम शाह की होगी वापसी, दो नए चेहरे भी होंगे शामिल; पाकिस्तान टीम को लेकर आए 4 बड़े अपडेट