Watch: भारत के खिलाफ मैच के बाद बाद रोते हुए ड्रेसिंग रूम लौटे नसीम शाह, वीडियो वायरल
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारत के खिलाफ मैच के बाद नसीम शाह रोते हुए ड्रेसिंग रूम जा रहे हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: भारत के खिलाफ मैच के बाद बाद रोते हुए ड्रेसिंग रूम लौटे नसीम शाह, वीडियो वायरल Naseem Shah dressing room crying after match against India in Asia Cup 2022 Watch: भारत के खिलाफ मैच के बाद बाद रोते हुए ड्रेसिंग रूम लौटे नसीम शाह, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/298ec9be167144eaf17e3dddb9ad545e1661796367247428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naseem Shah Video: एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. वहीं, इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने जज्बे से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, नसीम खान जब अपना ओवर डाल रहे थे, वह क्रैम्प के दर्द से परेशान थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वह ओवर डाला. वहीं, सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
नसीम शाह रोते हुए मैदान से बाहर गए
दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद नसीम शाह रोते हुए मैदान से बाहर जा रहे हैं. वह क्रैम्प के दर्द से बेहद परेशान दिख रहे हैं, इस बीच उन्हें जब पानी दिया गया, तो वह पानी तक लेने से मना करते नजर आए. यह वीडियो क्लिप डीबीटीवी स्पोर्ट्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नसीम मैदान से जब लौट रहे थे, तब हाथ से मुंह ढके हुए दिखे. ऐसा लग रहा था कि वह आंसू पोंछ रहे हैं.
View this post on Instagram
नसीम शाह का शानदार डेब्यू
नसीम शाह ने हले ही ओवर में केएल राहुल को जीरो पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी अपना शिकार बनाया. वहीं, इस मैच में नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. दरअसल, नसीम शाह जब अपना आखिरी ओवर डाल रहे थे, उस वक्त उन्हें क्रैंम्प आ गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वह ओवर डाला. इस मैच की बात करें तो भारत ने हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी की बदौलत 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
The Ashes: आज ही के दिन 140 साल पहले हुई थी एशेज की शुरुआत, जानिए पहले मैच में क्या-क्या हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)