एक्सप्लोरर
नसीम शाह बनने जा रहे हैं पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
नसीम शाह अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा होंगे वो कल ही ऑस्ट्रेलिया से वापस लौट रहे हैं. ऐसे में वो आते ही कैंप में शामिल हो सकते हैं और फिर तैयारियां शुरू कर सकते हैं.
![नसीम शाह बनने जा रहे हैं पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा naseem shah to be part of pakistan u 19 world cup squad confirms coach नसीम शाह बनने जा रहे हैं पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/BeFunky-collage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार डेब्यू करने के बाद 16 साल के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह अब अंडर 19 टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में ये टूर्नामेंट खेला जाना है. पाकिस्तान के हेड कोच एजाज अहमद ने बुधवार को चीफ सेलेक्टर और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस से ये कहा था कि नसीम शाह को युवा वर्ल्ड कप के लिए रिलीज कर दिया जाए.
कोच ने कहा कि, जैसे मैंने पहले ही कहा था कि इस इवेंट में हमारा सबसे खास खिलाड़ी नसीम शाह ही होने वाले हैं और वो जल्द ही हमारे जूनियर खिलाड़ियों के साथ लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में ट्रेन करेंगे.''
बता दें कि नसीम ने ब्रिसबेन टेस्ट से अपना डेब्यू किया था और दूसरे टेस्ट में ही उन्हें बाहर कर दिया गया जिससे उनपर वर्कलोड मैनेजमेंट न बढ़े. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में एक विकेट लिया था. टीम के कोच ने ये भी कहा कि भारतीय टीम को वो इस वर्ल्ड कप में हराना चाहते हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान की सीनियर टीम गुरूवार को वापस अपने देश लौट रही है. इस दौरान मिस्बार और वकार अगले दिन इस बात की पुष्टि करेंगे कि नसीम कैंप में शामिल होंगे तो वहीं उनकी फिटनेस भी देखी जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)