Naseem Shah Video: पिछले दिनों एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद से नसीम शाह मैदान से दूर थे. साथ ही वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. बहरहाल, नसीम शाह ने सर्जरी के बाद नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. इससे पहले नसीम शाह की सर्जरी हुई थी. फिलहाल, लाहौर के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नसीम शाह प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नसीम शाह की जल्द वापसी हो सकती है. हालांकि, वापसी से पहले नसीम शाह को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर नसीम शाह ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह आसानी से बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी कर रहे हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि नसीम शाह पूरी तरह फिट हो चुके हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि वह कब तक पाकिस्तानी टीम में वापसी करते हैं.
ऐसा रहा है नसीम शाह का करियर
पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने 17 टेस्ट मैचों के अलावा 14 वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में इस गेंदबाज ने 33.82 की एवरेज से 51 विकेट लिए हैं. जबकि वनडे मैचों में नसीम शाह ने 16.97 की एवरेज से 31 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में नसीम शाह के नाम 15 विकेट दर्ज हैं. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह का रिकॉर्ड शानदार रहा है. बहरहाल, नसीम शाह की वापसी पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है. खासकर, हारिस रऊफ की गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं. ऐसे में नसीम शाह की वापसी से पाकिस्तानी टीम को राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-