T20 World Cup 2024, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा. लेकिन नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इस पिच पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी बात रख रहे हैं. बहरहाल, आज साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच में पिच का मिजाज देखने को मिला. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
नासाउ की पिच पर बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा?
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज 19.1 ओवर में महज 77 रनों पर ऑलआउट हो गए. श्रीलंका के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. इसके अलावा जिस तरह पिच पर गेंद आ रही थी, उससे बल्लेबाज लगातार परेशान हो रहे थे. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इसी मैदान पर खेला जाना है. दोनों टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. लेकिन आज जिस तरह पिच का मिजाज देखने को मिला, दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है, जबकि गेंदबाज बड़ी खड़ी कर सकते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजों की मौज होती होती है या फिर गेंदबाज कहर बरपाते हैं?
आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. पाकिस्तान और आयरलैंड के अलावा भारतीय टीम अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-