IND vs PAK: सिक्योरिटी अपडेट! भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले की साजिश; कमिश्नर ने बताया मैदान में किन चीजों पर होगा बैन?
IND vs PAK T20 World Cup: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में आतंकी हमले की साजिश की खबरें हैं. अब पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा अपडेट दिया है.
![IND vs PAK: सिक्योरिटी अपडेट! भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले की साजिश; कमिश्नर ने बताया मैदान में किन चीजों पर होगा बैन? nassau county police commissioner gives security update isis threat india vs pakistan t20 world cup 2024 match IND vs PAK: सिक्योरिटी अपडेट! भारत-पाक मैच पर आतंकी हमले की साजिश; कमिश्नर ने बताया मैदान में किन चीजों पर होगा बैन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/e43a08be9ba4f27193a2ed7b0ca52fd41717764051025975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK T20 World Cup: कुछ ही दिन पहले की बात है जब आतंकी संगठन ISIS ने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर हमले का संदेश जारी किया था. बताया गया कि यह 'लोन वुल्फ' अटैक होगा, जिसे कोई टीम नहीं बल्कि एक ही व्यक्ति अंजाम देता है. भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध ठीक नहीं हैं, ऐसे में आतंकी साजिश की अफवाह फैलते ही न्यूयॉर्क में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई. खासतौर पर नसाउ काउंटी स्टेडियम के आसपास भारी संख्या में सिक्योरिटी देखी गई है. खैर अब नसाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर ने सिक्योरिटी पर बड़ा अपडेट दिया है.
मैदान में क्या चीजें ले जा सकेंगे
नसाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर ने बताया, "हमने सुरक्षा व्यवस्था पर करीब से नजर बनाई हुई है. हम अपने साथियों के साथ लगातार संपर्क में हैं, जो हमें जानकारी मुहैया करा रहे हैं. हम खुफिया तौर पर भी निगरानी रख रहे हैं और कह सकते हैं कि फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था उच्च स्तरीय है." बताया जा रहा है कि मैदान में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं और मैदान के अंदर जा रही हर एक चीज को अंदर तक खंगाला जा रहा है. सभी लोगों को बहुत टाइट सिक्योरिटी से होकर गुजरना पड़ रहा है.
सीडर पार्क में लगी होगी बड़ी स्क्रीन
जिन लोगों के पास टिकट नहीं होगा, वे मैदान के नजदीक सीडर पार्क में बड़ी स्क्रीन पर वॉच पार्टी के दौरान लाइव मैच का आनंद लेंगे. मगर सीडर पार्क में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. पुलिस के अनुसार लोग बैग, कूलर और बैठने के लिए चेयर भी सीडर पार्क के अंदर ला सकते हैं. पार्क में जगह-जगह पर सिक्योरिटी चेकप्वाइंट लगाए गए हैं.
नो-फ्लाई जोन घोषित
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले की साजिश के चलते बड़ा फैसला लिया गया है. रविवार के दिन जब मैच खेला जा रहा होगा, तब यह एरिया नो-फ्लाई जोन बन चुका होगा. वहीं मैच के दौरान पुलिस हवाई निगरानी भी रखने वाली है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)