Nasser Hussain On Zak Crawley: एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शतकीय पारी खेली. वहीं, भारत के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड के ओपनर जल्दी पवैलियन लौट गए. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (Zak Crawley) महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) के आउट होने पर नाराजगी जताई है.


दरअसल, इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (Zak Crawley) भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बॉल पर स्लिप में खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) को कैच थमा बैठे. जैक क्रॉली (Zak Crawley) भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फुल लेंथ बॉल पर ड्राइव खेलना चाहा, लेकिन स्लिप में खड़े फील्डर को कैच दे बैठे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने जैक क्रॉली (Zak Crawley) के आउट होने पर कहा कि आप 90 के दशक में वापस नहीं जा सकते, जहां इंग्लैंड लगातार बदलता रहा. उन्होंने कहा कि यहां खिलाड़ियों को बैक किया जाता है, तो वे ज्यादा सहज महसूस करते हैं, लेकिन वह अपना विकेट फेंकते रहे हैं.


'ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स का कड़ा इन्तिहान होगा'


नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का कड़ा इन्तिहान होगा. उन्होंने कहा कि जैक क्रॉली (Zak Crawley) अपने करियर के इंचार्ज खुद हैं. पूर्व कप्तान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपनी पिछली 3 पारियों में सकारात्मक रहे हैं, लेकिन इसे लापरवाही का नाम नहीं दिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर गांगुली तक ने की जमकर तारीफ


IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 84 रन, बुमराह ने झटके 3 विकेट