Nasser Hussain On On Team India: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. वहीं, इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, नासिर हुसैन ने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में हराना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस वक्त टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है. इसके अलावा भारतीय टीम को घरेलू हालात का फायदा मिलेगा.


नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर क्या कहा?


नासिर हुसैन कहेत हैं कि वर्ल्ड कप में आप भारतीय टीम की दावेदारी खारिज नहीं कर सकते. भारतीय टीम को घर पर खेलने का फायदा होगा. साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछला वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 जीता. जबकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2011 पर कब्जा जमाया था. लेकिन इस बार मेरा मानना है कि टीम इंडिया को हराना विपक्षी टीमों के बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.


क्यों भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार है?


नासिर हुसैन ने कहा कि पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशिया कप अपने नाम किया. इसके बाद भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. इस तरह भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर हराना विपक्षी टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ इस दिग्गज ऑलराउंडर का खेलना मुश्किल


Asian Games 2023: भारत के सामने सेमीफाइनल में बांग्लादेश की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11