भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं. कोहली पिछले करीब 5 साल से लगातार टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. इसके बावजूद कप्तानी में उनके फैसले कई बार सवालों के घेरे में रहते हैं. यहां तक कि भारतीय टीम में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने की बात भी कई लोग कर चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि ये संभव नहीं है क्योंकि कोहली कप्तानी बांटने को तैयार नहीं होंगे.
इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे नासिर हुसैन ने क्रिकबज के पॉडकास्ट में भारतीय टीम और इसकी कप्तानी पर बात करते हुए कहा कि बंटी हुई कप्तानी भारतीय टीम में काम नहीं करेगी.
कोहली को इसका कारण बताते हुए हुसैन ने कहा, “ये आपके चरित्र पर निर्भर करता है. कोहली का चरित्र रौबदा इंसान वाला है और किसी और खिलाड़ी के साथ कप्तानी साझा करना उनके लिए आसान नहीं होगा. वो कुछ भी किसी दूसरे को नहीं सौंपना चाहेंगे.”
हुसैन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का उदाहरण दिया, जहां टेस्ट में जो रूट, जबकि वनडे और टी20 में ऑयन मॉर्गन कप्तान हैं. हुसैन ने दोनों को एक जैसे चरित्र वाला बताया और कहा कि इंग्लैंड में इसलिए ये सफल है.
टीम सेलेक्शन में भी खामी
इसके साथ ही हुसैन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की टीम सेलेक्शन से जुड़ी खामी की भी बात की. हुसैन ने कहा, “सेलेक्शन में उन्होंने अच्छा काम नहीं किया. कई शानदार बल्लेबाज होने के बाद भी वो नंबर-1 पोजिशन के लिए अच्छा बल्लेबाज नहीं ढूंढ़ पाए.”
दूसरी तरफ हुसैन ने अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से अलग-अलग कोच को रखने का विचार दिया. हुसैन ने कहा कि कोच के पास काफी काम होता है और अगर अलग-अलग कोच होंगे तब भी उनके पास काफी काम होगा.
ये भी पढ़ें