Nasser Hussain On Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कंगारूओं ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से सीखने की जरूरत है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड केन विलियमसन से सीखना चाहिए कि तेज गेंदबाजी के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी की जाती है.


'भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड केन विलियमसन से सीखना चाहिए'


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले पर नासिर हुसैन ने कहा कि जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, मैं काफी निराश हूं. मेरा मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड केन विलियमसन से सीखना चाहिए. खासकर, टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को... भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड केन विलियमसन से सीख सकते हैं कि तेज गेंदबाजी के खिलाफ कैसे अच्छी बल्लेबाजी की जा सकती है? उन्होंने कहा कि जहां गेंद सीम हो रही होती है, वहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परेशानी होती है.


भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार उठ रहे हैं सवाल...


वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. जबकि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार गई. इस हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. बहरहाल, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को नसीहत दी है.


ये भी पढ़ें-


Gambhir vs Kohli: धोनी-कोहली के साथ रिश्तों पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया, बताया कैसे खिलाड़ियों को किया जाता है अंडररेट!