ICC Womens Cricketer of the Year 2022: इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट शिवर (Nat Sciver) ने 'रैचल हेहोई फ्लिंट ट्रॉफी' अपने नाम कर ली है. उन्हें साल 2022 की महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन ने नेट को यह बड़ा अवॉर्ड दिलाया. उन्होंने पिछले साल 33 इंटरनेशनल मैचों में 1346 रन जड़े और 22 विकेट झटके.


नेट शिवर ने इस अवॉर्ड को हासिल करने की रेस में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, न्यूजीलैंड की एमिलिया कैर और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़ा. नेट के साथ इन तीनों खिलाड़ियों को पिछले महीने इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.


ऐसा रहा नेट का परफॉर्मेंस
30 वर्षीय नेट शिवर ने पिछले साल दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 121 के लाजवाब औसत से  242 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा. वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने खुब कहर बरपाया. नेट ने साल 2022 में 17 मैचों की 16 पारियों में 59.50 की औसत से 833 रन जड़े. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को फाइनल तक पहुंचाने में नेट ने अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल मुकाबले में भी नेट ने 121 गेंद पर 148 रन की नाबाद पारी खेली थी, हालांकि इंग्लैंड को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.




टी20 क्रिकेट में भी नेट ने बल्ले से रंग जमाया. उन्होंने 14 मैचों की 13 पारियों में 27.10 की औसत और 109.71 के स्ट्राइक रेट से 271 रन जड़े. नेट शिवर ने इंग्लैंड के लिए बतौर बल्लेबाज तो खूब तहलका मचाया, इसके साथ ही वह अपनी टीम के लिए एक अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका में भी रहीं. उन्होंने पिछले साल टी20 क्रिकेट में 6 विकेट भी झटके. इस दौरान उन्होंने वनडे में 11 विकेट और टेस्ट में 5 विकेट भी झटके.


यह भी पढ़ें...


Tahlia McGrath: ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर को मिला 'महिला T20I क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड, स्मृति मंधाना समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा