Hardik Pandya and Natasa Stankovic Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ जहां क्रिश्चियन वेडिंग की थी वहीं उन्होंने 16 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की. यह पूरा आयोजन राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया था. अपनी शादी की तस्वीरों को दोनों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह अभी और हमेशा के लिए.
हार्दिक और नताशा की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी तेजी के साथ वायरल हुईं. इन फोटो में जहां यह कपल रॉयल लुक में दिखाई दे रहा है वहीं नताशा ने रेड और गोल्डन लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. हार्दिक ने इस दौरान क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी.
इससे पहले मंगलवार को हार्दिक ने नताशा के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ नताशा के साथ शादी की जिसमें परिवार के लोग सहित अन्य मेहमान शामिल हुए थे. इस शादी के बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा कि हमने वेलेंटाइन डे को कुछ इस तरह से मनाया जिसको लेकर हमने तीन साल पहले सोचा था. हम इस मौके पर अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी पर काफी खुश हैं.
साल 2020 में दोनों ने की थी दोनों ने शादी
साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ परिवार और कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में एक छोटे से समारोह में शादी की थी. हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगस्त्य भी है जिसका जन्म जुलाई 2020 में हुआ था. उदयपुर में समारोह के बाद पूरा परिवार अब मुंबई लौट आया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछला एक साल हार्दिक पांड्या के लिए काफी शानदार बीता है. टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा की नामौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम का नेतृत्व काफी बेहतर तरीके से किया है. उनके नेतृत्व में टीम अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें 8 में जीत मिली है जबकि 2 में ही हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें...