Hardik Pandya Divorce: हार्दिक से टूटा रिश्ता, तो नफरत की आंधी में उड़ी नताशा स्टेनकोविक; लोगों ने कीं सभी हदें पार
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने पर सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक को लेकर खूब नफरत भरे कमेन्ट किए जा रहे हैं.
![Hardik Pandya Divorce: हार्दिक से टूटा रिश्ता, तो नफरत की आंधी में उड़ी नताशा स्टेनकोविक; लोगों ने कीं सभी हदें पार natasa stankovic gets online hate after hardik pandya divorce announcement people crossed limits with indecent comments Hardik Pandya Divorce: हार्दिक से टूटा रिश्ता, तो नफरत की आंधी में उड़ी नताशा स्टेनकोविक; लोगों ने कीं सभी हदें पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/96c754259f25aa710b4eab97b35ea9791721356249363975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Hardik Pandya Wife) के तलाक की अफवाहों ने जैसे चारों ओर भूचाल लाया हुआ था. अब आखिरकार हार्दिक और नताशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने तलाक की पुष्टि कर दी है. 2020 में शादी के 4 साल बाद उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया है. हालांकि दोनों ने अपने-अपने पोस्ट पर कमेन्ट सेक्शन को बंद कर दिया है, फिर भी लोगों ने उन्हें लेकर बातें बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
जैसे ही तलाक का स्टेटमेंट सामने आया, वैसे ही नताशा को लेकर सोशल मीडिया पर नफरत भरे कमेन्ट किए जा रहे हैं. दरअसल तलाक की अफवाहें तब सामने आई थीं, जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक की अधिकांश तस्वीरों को डिलीट कर दिया था. एक व्यक्ति ने तो यह तक कह दिया कि इसमें नताशा का ही घाटा है क्योंकि वो इतने अच्छे इंसान को पहचान नहीं पाई.
लोगों ने कर दी हद पार
इस सोशल मीडिया के दौर में अक्सर लोग कहानी के दोनों पहलू सुने बिना ही अंदाजा लगाने लगते हैं. काफी लोग हार्दिक के सपोर्ट में आकर नताशा के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने हद पार करते हुए यह भी कहा कि हार्दिक को कोई और मिल जाएगी. वहीं एक कमेन्ट में लिखा गया कि, 'नताशा को जाने दीजिए हार्दिक सर, आपको उससे बेहतर लड़की मिल जाएगी.' नताशा के प्रति इतनी नफरत फैलाई जा रही है कि एक व्यक्ति ने लिखा, 'हार्दिक भाई, कितनी प्रॉपर्टी ले जा रही है.'
बेटे अगस्त्य का अब क्या होगा?
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में सगाई की थी और उसी साल जुलाई में उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया. उनके बेटे का नाम अगस्त्य है जो अब चार साल का हो चुका है. हार्दिक और नताशा ने एक जैसा स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो अगस्त्य के जीवन में सम्मिलित रहेंगे और उसकी खुशी के लिए सबकुछ करेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND VS SL: गौतम गंभीर ने मेरे लिए..., कौन है टीम इंडिया के नए कोच का खासम-खास? दे डाला ये अहम बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)