Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce News: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या लगातार सुर्खियां बटोर रहे थे. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हार्दिक पांड्या और वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच मामला इतना बिगड़ गया है कि तलाक तक की नौबत आ गई है. ऐसा कहा जा रहा था कि जल्द दोनों कपल अलग हो सकते हैं. लेकिन इस बीच पूरे मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने उन तमाम फोटोज को फिर से पोस्ट किया है, जो पहले गायब हो गए थे. इसमें ज्यादातर फोटो दोनों कपल की शादी के हैं.


'यह सबकुछ हार्दिक पांड्या का पब्लिसिटी स्टंट था...'


बहरहाल, ऐसे में सवाल उठता है कि नताशा स्टेनकोविक ने उन तमाम फोटोज को डिलिट करने की बजाय या तो हाइड कर दिया था या फिर आर्काइव में डाल दिया था और उन्हें फिर सेटिंग्स में जाकर रिस्टोर कर दिया है, पूरा माजरा जो भी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक का रिश्ता दोबारा बेहतर हो गया है, तो कई लोगों का मानना है कि दोनों के बीच रिश्ता कभी खराब ही नहीं हुआ था? क्या सबकुछ सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था. ऐसा कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने अपने खराब फॉर्म से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर सारा ड्रामा किया.






यहां से शुरू हुआ था सारा विवाद...


बताते चलें कि आईपीएल ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया, लेकिन टीम मैनेजमेंट का दांव पूरी तरह फ्लॉप रहा. इस सीजन हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में फ्लॉप रहे. साथ ही कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ने निराश किया. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस महज 4 मैच जीत सकी और प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! कभी नहीं देखी होगी ऐसी सुरक्षा; भारत-पाक मैच में तैनात रहेंगे स्नाइपर


T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की चुनौती, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स