ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम से बाहर किए जाने पर निराश हैं नाथन कुल्टर नाइल
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिलने से नाथन कुल्टर नाइल ने अपनी निराशा जताई है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नेशनल टीम से बाहर किए जाने पर निराशा जताई है. रिपोर्ट के मुताबिक, नाथन ने इसके पीछे नेशनल टीम के चयनकर्ताओं के साथ संपर्क की कमी को जिम्मेदार ठहराया है.
नाथन का यह भी कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम से बाहर रखने के लिए सीए के चयनकर्ताओं द्वारा दिया गया आधिकारिक कारण पर्याप्त नहीं है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स का कहना था कि नाथन कुल्टर को पीठ में दर्द की परेशानी से काफी जूझना पड़ा है और ऐसे में वह 50 ओवरों के प्रारूप में उन्हें शामिल कर खतरा नहीं उठा सकते.
इस पर 'एबीसी रेडियो' को दिए बयान में नाथन कुल्टर ने कहा, "मैं इस खबर से खुश नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि मुझसे इस बारे में साफ तरीके से बात की गई है."
उन्होंने कहा, "मैं इसमें अधिक नहीं बोलूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि पीठ की समस्या का कारण मुझे टीम से बाहर रखने के लिए पर्याप्त था. मैंने अभी तक स्कैन भी नहीं कराया है. उन्होंने इसके बिना ही टीम की घोषणा कर दी."