Nathan Lyon India vs Australia Test Series 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान कंगारू टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री के लिहाज से देखा जा जाए तो यह सीरीज भारत के लिए अहम है. भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एंट्री करने के लिए कम से ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराना होगा. लेकिन भारत दौरे पर टीम इंडिया के लिए नाथन लियोन लिए मुसीबत बन सकते हैं. वह कंगारू टीम के फ्रंटलाइन स्पिनर हैं. 2021-23 डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. भारतीय पिचें हमेशा स्पिनर्स के माकूल रही हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया का यह स्पिनर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकता है.


लियोन ने झटके सबसे ज्यादा विकेट


आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लियोन अपना जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं. दूसरे चक्र में लियोन 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा 61 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान 128 रन देकर 6 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. लियोन के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होगा. क्योंकि वह भारत दौरे पर अपने विकेटों की संख्या में और इजाफा कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. अगर भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बेहतर अंतर से हराने में सफल रहा तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगा. मौजूदा समय में टीम इंडिया टेबल पॉइंट्स पर दूसरे नंबर पर है. फिलहाल तीसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका उसे कड़ी टक्कर दे रहा है.


इन गेंदबाजों ने भी किया उम्दा प्रदर्शन


साल 2021-23 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप में नाथन लियोन के अलावा कुछ और गेंदबाज बेहतरीन बॉलिंग करने में सफल रहे. दूसरे चक्र की डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप में जेम्स एंडरसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. एंडरसन ने 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 58 विकेट लिए हैं. इस दौरान 60 रन पर 5 विकेट आउट करना उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस रही. वहीं टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाड़ा तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 55 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 52 रन देकर 5 विकेट आउट करना रबाडा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL 1st ODI Weather: गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला वनडे, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल


गुवाहाटी वनडे: जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने निकाली वेस्टइंडीज की हवा