नई दिल्ली/मेलबर्न: अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर को उनके पदों से हटा दिया था.


सीए ने हाल ही में विकेटकीपर टिम पेन को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है लेकिन उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी खिलाड़ी को नहीं सौंपी है.


30 साल के इस स्पिन गेंदबाज का कहना है कि उनके साथी पेट कमिस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को इस समय अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू ने लॉयन के हवाले से लिखा है, "अगर मुझे इसका प्रस्ताव मिलता है तो मैं इसके लिए न नहीं कहूंगा. यह हालांकि उन चीजों में से नहीं है जिनके लिए मैं ऊतावला हो रहा हूं. मेरा मानना है कि टेस्ट टीम में अच्छा नेतृत्व करने वाले लोग मौजूद हैं."


उन्होंने कहा, "गेंदबाजों को देखिए. हमने साथ मिलकर काफी सफलता हासिल की है और कई मुश्किल दौर से गुजरे हैं और यही तरीका है आगे बढ़ने का."


लॉयन 13 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए हैं.