Nathan Lyon Wicket Prediction: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया. इस मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.


वहीं तीसरे टी20 मुकाबले के पहली पारी के दौरान एक चौंकाने वाला वाक्या सामने आया. दरअसल इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आउट किया. इस विकेट में चौंकाने वाली घटना यह हुई कि कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने पहले ही बता दिया था हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स हेल्स के बल्ले का किनारा लगेगा और वह कैच आउट होंगे.


नाथन लायन की भविष्यवाणी हुई सच
दरअसल, तीसरे टी20 मुकाबले में दूसरा ओवर करने आए जोश हेजलवुड ने अपनी दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को स्लिप में कैच कराकर आउट किया. वहीं इस घटना के पहले जब हेजलवुड अपने रनअप से गेंद डालने के लिए दौड़ रहे थे तब नाथन लायन ने बातचीत में भविष्यवाणी करते हुए पहले ही कह दिया कि इस गेंद पर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लगेगा. लायन के कहते के साथ ही हेजलवुड की गेंद पर बिल्कुल यही हुआ और एलेक्स हेल्स के बल्ले से किनारा लगकर गेंद स्लिप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच के हाथ में चली गई. लायन के भविष्यवाणी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.



बारिश के कारण तीसरा मुकाबला हुआ रद्द
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 112 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 130 रनों का टारगेट मिला. जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन विकेट 30 रन के अंदर गिर गए. हालांकि बारिश के कारण यह मुकाबला आगे नहीं खेला जा सका और इसे रद्द करना पड़ा.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup: पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, बड़े-बड़े छक्के लगाने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल


SMAT 2022: हैदराबाद के खिलाफ चमके अर्जुन तेंदुलकर, 4 ओवर में 10 रन देकर लिए चार विकेट