IND vs AUS: 'विराट कोहली के खिलाफ बॉलिंग करना सबसे बड़ी चुनौती', ऑस्ट्रेलिया दिग्गज गेंदबाज का बयान
Virat Kohli Team India: ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त ऐसा लगता है, मानो पूरा देश आपके खिलाफ खड़ा है.
Nathan Lyon On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन ने टेस्ट मैचों में विराट कोहली को खासा परेशान किया है. इस फॉर्मेट में नॉथन लियोन ने विराट कोहली को 7 बार अपना शिकार बनाया है. अब ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नॉथन लियोन ने उस पल को याद किया जब साल 2013 में सचिन तेंदुलकर को आउट किया था. उन्होंने कहा कि जब मैंने सचिन तेंदुलकर को आउट किया था, उस वक्त स्टेडियम में फैंस के बीच सन्नाटा छा गया था. उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने कोई क्राइम कर दिया हो.
'...तो आपसे नफरत करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाएगी'
नॉथन लियोन ने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त ऐसा लगता है, मानो पूरा देश आपके खिलाफ खड़ा है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को आउट करने का मतलब है कि दुनियाभर में आपसे नफरत करने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाएगी. मैंने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी की है. मुझे पता है कि ऐसे खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करने का क्या मतलब होता है. नॉथन लियोन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली को आउट करना सबसे बड़ी चुनौती होती है. ऐसे खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करते वक्त आप अपना फोकस नहीं खो सकते हैं. आपको अपना फोकस बनाकर रखना होता है.
'विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक'
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन ने कहा पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं. वह लगातार इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली के खिलाफ खेलना और चुनौती देना मेरे लिए सम्मान की बात है. नॉथन लियोन कहते हैं कि मैं हमेशा से विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना पसंद करता रहा हूं, मुझे ऐसा करना पसंद है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करने से काफी कुछ सीखने को मिलता है. वह मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं.
ये भी पढ़ें-
Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा, हर मामले में दूसरों से अव्वल