Nathan Lyon On Kevin Pietersen Statement: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे. मिचेल स्टार्क के साथ नाथन ल्योन ने आखिरी विकेट के लिए 31 गेंदों में 15 रनों की साझेदारी की. पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने ल्योन के बैटिंग करने आने के लिए उनकी आलोचना की. इसको लेकर नाथन ल्योन ने चौथे दिन के खेल के बाद उनके बयान पर शानदार तरीके से जवाब भी दिया.
केविन पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान नाथन ल्योन की बल्लेबाजी करने के फैसले को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बल्लेबाजी के लिए इसलिए भेजा ताकि उन्हें सिर पर चोट लगने से कंकशन सब्स्टीट्यूट लिया जा सके. ऐसे में टॉड मर्फी को उनके विकल्प के तौर पर जगह मिल जाती.
नाथन ल्योन ने केविन पीटरसन के इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि मैंने ऐसे बयान सुने हैं कि मैं वहां केवल सिर पर चोट लगने के लिए गया था, लेकिन मैं सच में इस चीज के खिलाफ हूं. सिर पर चोट लगने की वजह से मैंने अपने एक साथी को खो दिया. इसलिए मुझे लगता है कि ऐसे बयान बिल्कुल बेतुके हैं.
ल्योन का अब इस सीरीज में खेलना हुआ मुश्किल
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान नाथन ल्योन फील्डिंग के समय अपने काल्फ में चोट लगने की वजह से आगे तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद तीसरे दिन जब टीम स्टेडियम पहुंची तो ल्योन बैसाखी के सहारे स्टेडियम के अंदर जाते हुए दिखाई दिए. ऐसे में अब उनके इस टेस्ट सीरीज में आगे खेलने का फैसला लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद लिया जाएगा. दोनों टीमों के बीच में तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...