Most Test Wickets: टेस्ट के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट से बाहर हुए कपिल देव, इस दिग्गज स्पिनर ने पछाड़ा
Test Records: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट क्रिकट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.
Nathan Lyon: श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने 9 विकेट चटकाकर एक अहम लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में शरीक हो चुके हैं. उन्होंने गाले टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन से भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के कुल टेस्ट विकटों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में कपिल देव 434 विकटों के साथ 10वें नंबर पर थे. नाथन अब कपिल देव से दो विकेट आगे हो चुके हैं और 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अपने 11 साल के इंटरनेशल करियर में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नाथन को 109 टेस्ट मैच लगे. उन्होंने 31.77 की बॉलिंग एवरेज के साथ टेस्ट में 436 विकेट चटकाए. इस दौरान नाथन ने 20 बार 5 से ज्यादा और 3 बार 10 से ज्यादा विकेट हासिल किए.
अगले टेस्ट में स्टेन और अश्विन को भी पछाड़ सकते हैं नाथन
श्रीलंका के खिलाफ अगले टेस्ट में नाथन टेस्ट के बेस्ट-8 बॉलर्स में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, उनसे आगे डेल स्टेन 439 विकेट के साथ 9वें नंबर पर और आर अश्विन 442 विकेट के साथ आठवें पायदान पर मौजूद हैं. यानी अगर अगले टेस्ट में वह 7 विकेट ले लेते हैं तो वह इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ देंगे.
टॉप पर काबिज हैं मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए हैं. यहां दूसरे नंबर पर दिवंगत लीजेंड स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं. वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं. वहीं तीसरे स्थान पर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम आता है. एंडरसन अब तक 653 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब