एक्सप्लोरर
सिडनी में नाथन लॉयन ने लिए पूरे 5 विकेट, हार के करीब न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के लिए ये दौरा ज्यादा अच्छा साबित नहीं हो पा रहा है क्योंकि टीम के खिलाड़ी बिमार चल रहे हैं. वहीं कई खिलाड़ी फॉर्म में भी नहीं हैं.
![सिडनी में नाथन लॉयन ने लिए पूरे 5 विकेट, हार के करीब न्यूजीलैंड nathan lyon takes fifer as australia dominate new zealand in sydney सिडनी में नाथन लॉयन ने लिए पूरे 5 विकेट, हार के करीब न्यूजीलैंड](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/GettyImages-1197779760.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में नाथन लॉयन ने कमाल कर दिया है. लॉयन ने 68 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 251 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया. ऐसे में टीम के पास 243 रनों की लीड आ चुकी थी. पर्थ और मेलबर्न सीरीज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे चल रही है.
वहीं न्यूजीलैंड के लिए ये दौरा ज्यादा अच्छा साबित नहीं हो पा रहा है क्योंकि टीम के खिलाड़ी बिमार चल रहे हैं. वहीं कई खिलाड़ी फॉर्म में भी नहीं हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड लगातार 12वें साल पिंक में दिखा कारण था ग्लैन मैग्रा के कैंसर फाउंडेशन का. जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट है.
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे इनिंग्स की अगर बात करें तो डेविड वॉर्न ने शनदार 111 रनों की पारी खेली तो वहीं जो बर्न्स 40 रन पर आउट हो गए. इसके बाद मार्नश भी 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए थे.
इसके बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी करने के लिए आई जहां टीम के गेंदबाज शुरू से ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हावी लग रहे थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की आधी टीम सिरफ 38 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल जीत के बेहद करीब है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)