वहीं न्यूजीलैंड के लिए ये दौरा ज्यादा अच्छा साबित नहीं हो पा रहा है क्योंकि टीम के खिलाड़ी बिमार चल रहे हैं. वहीं कई खिलाड़ी फॉर्म में भी नहीं हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड लगातार 12वें साल पिंक में दिखा कारण था ग्लैन मैग्रा के कैंसर फाउंडेशन का. जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट है.
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे इनिंग्स की अगर बात करें तो डेविड वॉर्न ने शनदार 111 रनों की पारी खेली तो वहीं जो बर्न्स 40 रन पर आउट हो गए. इसके बाद मार्नश भी 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए थे.
इसके बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी करने के लिए आई जहां टीम के गेंदबाज शुरू से ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हावी लग रहे थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की आधी टीम सिरफ 38 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल जीत के बेहद करीब है.