Mirabai Chanu National Games 2022: नेशनल गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है. इसमें वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की बेहतरीन शुरुआत रही. उन्होंने शुक्रवार को गोल्ड मेडल जीता. मीराबाई मणिपुर की अगुवाई कर रही हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था. मीराबाई ने अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए नेशनल गेम्स में भी गोल्ड पर कब्जा किया.


मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने नेशनल गेम्स 2022 में भी गोल्ड जीता. मीराबाई ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग में यह पदक जीता. जबकि संजीता चानू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ओडिशा की स्नेहा सोरेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मीराबाई की बात करें तो उन्होंने 107 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड जीता. 


गौरतलब है कि मीराबाई कई मौकों पर देश के लिए मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपयनशिप 2015 में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने गोल्ड कोस्ट में 2017 में गोल्ड मेडल जीता. मीराबाई ने 2019 में भी गोल्ड अपने नाम किया था. अगर कॉमनवेल्थ गेम्स की बात करें तो उन्होंने ग्लासगो 2014 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि इसके बाद 2018 में गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने बर्मिंघम में 2022 में भी सोना अपने नाम किया. 






अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें प्राइज मनी में मिलेंगे कितने करोड़


IND vs SA: Team India में बुमराह की कमी पूरी करने में सक्षम हैं मोहम्मद सिराज, ये 3 फैक्टर बनाते हैं खास