एक्सप्लोरर
Advertisement
मनोज तिवारी की शिकायत पर नेशनल सेलेक्टर देवांग गांधी को बंगाल टीम के ड्रेसिंग रूम से किया गया बाहर
गांधी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. गांधी ने कहा, '' मैं बाउंड्री के बाहर खड़ा था जो एक सेलेक्टर का रोल है.
नेशनल सेलेक्टर देबांग गांधी को बंगाल की रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर कर दिया गया. ऐसा तब किया गया जब मनोज तिवारी ने एंटी करप्शन से इस चीज की शिकायत की. दरअसल हुआ कुछ यूं कि बंगाल और आंध्र के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर मैच चल रहा था. इस बीच गांधी ड्रेसिंग रूम में चले आए जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया.
एंटी करप्शन प्रोटोकॉल के अनुसार सिर्फ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को ही ड्रेसिंग रूम के भीतर जाने की अनुमती है. सेलेक्टर्स रूम के अंदर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में अगर तिवारी इस मुद्दे को एंटी करप्शन के पास लेकर गए तो उस हिसाब से दिबांग को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाना ही था.
इसके बाद गांधी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. गांधी ने कहा, '' मैं बाउंड्री के बाहर खड़ा था जो एक सेलेक्टर का रोल है. मेरे बैक में दिक्कत है. ऐसे में टीम के कोच अरूण लाल ने मुझे कहा था कि मैं ड्रेसिंग रूम के भीतर आऊं और फिजियो को दिखाऊं. इससे पहले मैंने ड्रेसिंग रूम में घुसने से पहले एंटी करप्शन ऑफिशियल से इसकी इजाजत ली थी. इसके बाद मैं सीएबी को फिजियो के पास लेकर गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion