National Sports Day 2023: नेशनल स्पोर्ट्स डे पर सचिन ने शेयर किया वीडियो, बताए कई दिलचस्प फैक्ट्स
National Sports Day: राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर भारतीय खेल से जुड़े कुछ शानदार फैक्ट्स के बारे में जानकारी दी.
Sachin Tendulkar Special Message On National Sports Day: देश में हर साल 29 अगस्त के दिन नेशनल स्पोर्ट्स डे के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का साल 1905 में प्रयागराज में जन्म हुआ था. इस खास दिन पर खेल की दुनिया से जुड़े कई भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीवन में खेलों के महत्व के बारे में भी बताया.
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भारतीय खेल से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में सभी को जानकारी दी. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि क्या आप जानते हैं भारत ने पहला वर्ल्ड कप साल 1975 में जीता था? क्या आप जानते हैं भारत का सबसे तेज रन कभी विकटों के बीच नहीं दौड़ा? क्या आप जानते हैं एक शानदार थ्रो ने साल 2021 में भारत को वर्ल्ड में बेस्ट बना दिया था?
Did you know…? pic.twitter.com/LdbqoSSKJv
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी नेशनल स्पोर्ट्स डे मौके पर ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी, जिसमें अनिल कुंबले से लेकर उमेश यादव और युजवेंद्र चहल का भी नाम शामिल है. अनिल कुंबले ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे देश को खेलों से अधिक एकजुट करने वाली कोई चीज़ नहीं है. आज महान मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं.
Nothing unites our nation as sports. Remembering the great Major Dhyan Chand on his birth anniversary today. #NationalSportsDay
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 29, 2023
टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस खास दिन के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं. आइए खेलने की खुशी, उस रोमांच को याद करें जो हम अपने पसंदीदा खेलों में शामिल होने पर अनुभव करते हैं.
Happy #NationalSportsDay to all the athletes and sports lovers! 🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 29, 2023
Let's remember the joy of playing, the thrill we experience when indulging in our favorite sports 🙌
On this Indian National Sports Day, let's celebrate not just the medals, but the evolution of a nation that has learned to dream big, work hard, and believe in the power of sports to inspire a brighter future.
— zaheer khan (@ImZaheer) August 29, 2023
Jai Hind! 🇮🇳 #NationalSportsDay pic.twitter.com/i8xjP9VdPJ
#NationalSportsDay 👉 Zoom. Relive. Celebrate 🏅🇮🇳 pic.twitter.com/fPMl42U6D2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 29, 2023
On the occasion of #NationalSportsDay, let's celebrate, admire and support our athletes who inspire & make the nation proud 👏👏 pic.twitter.com/tqxPxR2maw
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
Each and every victory and defeat has shaped me into the person I am today. On #NationalSportsDay, let's celebrate the joy and madness sports gives us. 🇮🇳
— Umesh Yaadav (@y_umesh) August 29, 2023
बता दें कि मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था. उन्होंने साल 1926 से लेकर 1949 तक हॉकी में अपना करिश्मा दिखाया था और भारत को 1928, 1932 और 1936 का ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने हॉकी करियर में 500 से भी अधिक गोल किए.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, कोच द्रविड़ ने बताया कारण