वेस्टइंडीज के खिलाफ नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े रहेंगे नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टेस्ट सीरीज के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे.
![वेस्टइंडीज के खिलाफ नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े रहेंगे नवदीप सैनी navdeep saini to remain with indian team in west indies as net bowler वेस्टइंडीज के खिलाफ नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े रहेंगे नवदीप सैनी](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/08/Untitled-design-2019-08-19T175529.839.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे. दरअसल सैनी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये नेट गेंदबाज के रूप में टीम से जोड़े रखने का फैसला किया है.
दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने पहले मैच में ही वह मैन ऑफ द मैच बने थे. वह इससे पहले इंग्लैंड में भारतीय टीम के नेट गेंदबाज और आईसीसी विश्व कप के दौरान भुवनेश्वर कुमार के कवर के रूप में टीम के साथ जुड़े थे.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हां, नवदीप सैनी को टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट सीरीज के लिये भी टीम के साथ बने रहने के लिये कहा है. वह मुख्य रूप से नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहेंगे. वे भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे टेस्ट प्रारूप के लिये तैयार करना चाहते हैं. ’’
सैनी ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अभ्यास मैच में छह ओवर भी किये ताकि इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को थोड़ा आराम मिल सके. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में गेंदबाजी नहीं की.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘सैनी पिछले कुछ सालों से प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करता रहा है. उसके पास तेजी है और वह गेंद को हवा में और पिच से मूवमेंट दिलाने की काबिलियत रखता है. अगर उसे अच्छी तरह से तैयार किया जाता है तो इससे शीर्ष क्रिकेट के लिये हमारे तेज गेंदबाजों की संख्या ही बढ़ेगी. टीम मैनेजमेंट की अभी उसको लेकर यही सोच है. ’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)