Virat Kohli-Naveen-ul-Haq Controvesry: आईपीएल 2023 सीजन में विराट कोहली और नवीन उल हक विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के नवीन उल हक मैच के बाद भिड़ गए थे. इस विवाद में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की भी इंट्री हुई थी. बहरहाल, आईपीएल 2023 सीजन खत्म हो चुका है. लेकिन नवीन उल हक ने एक ऐसा इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शेर और गधे की स्टोरी को दिखाया गया है. अब फैंस वीडियो देखकर विराट कोहली के साथ जोड़ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






क्या है नवीन उल हक-विराट कोहली विवाद?


गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ गए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी. इसके बाद जब आरसीबी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई तो नवीन उल हक ने आम के साथ फोटो शेयर किया. जिसके बाद फैंस का मानना था कि नवीन उल हक ने आरसीबी और विराट कोहली को ट्रोल किया. बहरहाल, अब नवीन उल हक ने एक ऐसा इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया फैंस विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं. साथ ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: कुलदीप-चहल में किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए? संजय मांजरेकर ने दिया जवाब