Naveen Ul Haq And Virat Kohli Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के विजेता बनने के अलावा किसी एक घटना ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी तो वह विराट कोहली और नवीन उल हक की मैदान पर हुई लड़ाई ने. 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में जिस तरह से कोहली और नवीन के बीच बहस देखने को मिली उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी.


अब नवीन ने इस पूरी घटना पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने उस दिन कुछ भी गलत नहीं किया. अगर भविष्य में ऐसे हालात फिर से सामने आते हैं तो वह उसी तरह से प्रतिक्रिया देंगे.


नवीन उल हक ने अपने दिए बयान में कहा कि वह न तो किसी को कुछ गलत कहते हैं और ना ही गलत सुनना पसंद करते हैं. मैच खत्म होने के बाद जब हमने हाथ मिलाया, उस समय विराट ने इसकी शुरुआत की. बाद में रेफ़री ने जो जुर्माना लगाया हैं उससे साफ़ होता है कि ये सब किसने शुरू किया.


मैं जवाब देने ने नहीं डरता


अफगान खिलाड़ी ने अपने इस बयान में बताया कि वह आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करते, लेकिन अंग मैं करता भी हूं तो वह भी अपने गेंदबाजी के दौरान. क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं. लेकिन उस दिन मैच में मैने कोहली से एक शब्द भी नहीं कहा. लेकिन यदि मुझसे कोई कुछ कहेगा तो मैं जवाब तो दूंगा ही.


हाथ झटकने वाली घटना को लेकर नवीन ने बताया कि मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान मैं दूसरे खिलाड़ियों की तरफ जा रहा था. लेकिन उसी समय कोहली ने मेरा हाथ पकड़ लिया. इसीलिए मैने प्रतिक्रिया देते हुए उसे झटक दिया. इसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ दिखाया गया. इसका असर मुझ पर पड़ा भी लेकिन मैने अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर ही लगाया.


 


यह भी पढ़ें...


MI New York ने अपने ओवरसीज खिलाड़ियों के नामों का किया एलान, कॉयरन पोलार्ड समेत ये दिग्गज शामिल