Watch: विराट कोहली से परेशान हुए नवीन उल हक? सामने आया वीडियो आपकी भी कर देगा बत्ती गुल
Naveen-ul-Haq: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नवीन उल भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम से परेशान होते दिख रहे हैं.
![Watch: विराट कोहली से परेशान हुए नवीन उल हक? सामने आया वीडियो आपकी भी कर देगा बत्ती गुल Naveen-ul-Haq teased With Virat Kohli Watch video here Barbados Royals Caribbean Premier League 2024 Watch: विराट कोहली से परेशान हुए नवीन उल हक? सामने आया वीडियो आपकी भी कर देगा बत्ती गुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/303ed40b9b510f469c40de73e6ca77981724901623368582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naveen-ul-Haq Teased With Virat Kohli Name: अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हल (Naveen-ul-Haq) आईपीएल 2023 में विराट कोहली से हुई बहस को लेकर खूब चर्चाओं में रहे थे. फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों की दोस्ती हो गई थी. बहस के साथ-साथ दोनों की दोस्ती ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में नवीन उल हक एक बार फिर विराट कोहली से परेशान होते दिख रहे हैं.
नवीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहा है. अब आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि क्या फिर दोनों के बीच कुछ हुआ? तो ऐसा नहीं है. दरअसल, सोशल मीडिया पर नवीन की जो वीडियो वायरल हो रही है, उसे कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स ने शेयर किया. 29 अगस्त, बुधवार से कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो रही है. हालांकि भारतीय समय के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त, गुरुवार से होगी. नवीन टूर्नामेंट में बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा हैं.
शेयर किया शानदार वीडियो
वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें हर जगह नवीन उल हक को विराट कोहली नजर आ रहे हैं. नवीन अपने मोबाइल में शॉर्ट वीडियो देख रहे हैं, उसमें उन्हें विराट कोहली दिख रहे हैं. बार-बार विराट के दिखने पर नवीन मोबाइल बंद कर देते हैं और उठकर कहीं और जाते हैं. इसी दौरान उन्हें बीच रास्ते में 'बेन स्टोक्स' के नाम का पोस्टर दिख जाता है, जिससे शायद उन्हें एक बार फिर किंग कोहली की याद आ जाती है.
फिर अफगानी पेसर अपने होटल रूम से फोन करके पूछते हैं कि मैं किस चैनल पर सीपीएल देख सकता हूं? जवाब में उन्हें चैनल नंबर 18 बताया जाता है. विराट की जर्सी का नंबर भी 18 है. इसके बाद अफगानी पेसर कहते हैं, "बस करो यार, कुछ तो नया ढूंढो." यहां देखें वीडियो...
Sorry Naveen 😰😂 pic.twitter.com/3nvth9Xpzu
— Barbados Royals (@BarbadosRoyals) August 28, 2024
ये भी पढ़ें...
भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के दिल में था छेद, 21 की उम्र में कराई सर्जरी, फिर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)