Navjot Singh Sidhu Trolled Arshdeep Singh: नवजोत सिंह सिद्धू को आपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमेंट्री करते हुए देखा होगा. इसके अलावा आपने अब तक उनकी कमेंट्री का खूब लुत्फ भी उठाया होगा. लेकिन अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सिद्धू एक भारतीय खिलाड़ी की बल्लेबाजी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. वो भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज है. इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की बल्लेबाजी को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.


सिद्धू ने किया अर्शदीप सिंह की बल्लेबाजी को ट्रोल
वैसे तो कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू हरबार अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की तारिफ करते नजर आते हैं. लेकिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में सिद्धू अर्शदीप सिंह की बल्लेबाजी को ट्रोल करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, अर्शदीप को स्टंप्स के पार जाते हुए और बड़े शॉट का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने गेंदबाज को चकमा देने के लिए अपने स्टंप्स को छोड़ दिया, लेकिन पुल शॉट मिस कर गए. यह वीडियो पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच का है. सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा था: "कॉन्फिडेंस 100 प्रतिशत, स्किल 0 प्रतिशत".






चूंकि सिद्धू पूरे टूर्नामेंट में अर्शदीप की गेंदबाजी की तारीफ करते रहे हैं, इसलिए उनके पोस्ट में कोई दुर्भावना नहीं थी.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 अर्शदीप सिंह परफॉर्मन्स
अर्शदीप सिंह अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दो से ज्यादा विकेट लेते हैं, तो वह इस सीजन के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 7.50 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं. इस सीजन के टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर चार विकेट है. जो अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ लिया था.


यह भी पढ़ें:
IND vs SA T20 World Cup Final: 'पनौती' अंपायर से टीम इंडिया को मिला छुटकारा, फाइनल में रोहित सेना तोड़ेगी 'अनलकी अंपायर' का मिथक?