एक्सप्लोरर
Advertisement
बड़ौदा क्रिकेट संघ से अपनी सैलरी के लिए नयन मोंगिया ने लगाई गुहार
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया ने बड़ौदा क्रिकेट संघ से जूनियर टीमों के मेंटर के रूप में सेवाएं देने के लिये भुगतान करने की मांग की.
भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) से उसकी जूनियर टीमों के मेंटर के रूप में सेवाएं देने के लिये भुगतान करने की मांग की. मोंगिया ने कहा कि उसने बीसीए अध्यक्ष प्रणव अमीन, पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किरण मोरे और राकेश पटेल के अनुरोध पर यह काम संभाला था.
उन्होंने कहा, ‘‘पेशेवर होने के नाते यह मेरा अधिकार है कि मैं अपनी सेवाओं के लिये भुगतान की मांग करूं. जब भी मैंने भुगतान की मांग की, अमीन ने कुछ न कुछ कारण बताकर मना कर दिया. ’’
वहीं मोंगिया की इस मांग पर बीसीए के अधिकारी टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे.
इससे पहले अमीन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोंगिया पर आरोप लगाया था कि जब वह बड़ौदा अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के मेंटर थे तो उनका रवैया तानाशाह जैसा था.
आपको बता दें कि 49 साल के मोंगिया भारत के लिए 44 टेस्ट और 140 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में मोंगिया ने भारत के लिए 1442 रन बनाए. टेस्ट में 6 अर्द्धशतक के साथ एक शतक भी लगाया. वहीं वनडे फॉर्मेट में मोंगिया ने 20.19 की महज 1272 रन ही बना सके. वनडे में मोंगिया के नाम मोंगिया के नाम एक भी शतक नहीं जबकि दो बार उन्होंने 50 या इससे अधिक रन बनाए हैं. वनडे में मोंगिया का सार्वधिक स्कोर 69 रनों का है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement