भारत के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) से उसकी जूनियर टीमों के मेंटर के रूप में सेवाएं देने के लिये भुगतान करने की मांग की. मोंगिया ने कहा कि उसने बीसीए अध्यक्ष प्रणव अमीन, पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता किरण मोरे और राकेश पटेल के अनुरोध पर यह काम संभाला था.
उन्होंने कहा, ‘‘पेशेवर होने के नाते यह मेरा अधिकार है कि मैं अपनी सेवाओं के लिये भुगतान की मांग करूं. जब भी मैंने भुगतान की मांग की, अमीन ने कुछ न कुछ कारण बताकर मना कर दिया. ’’
वहीं मोंगिया की इस मांग पर बीसीए के अधिकारी टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे.
इससे पहले अमीन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोंगिया पर आरोप लगाया था कि जब वह बड़ौदा अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के मेंटर थे तो उनका रवैया तानाशाह जैसा था.
आपको बता दें कि 49 साल के मोंगिया भारत के लिए 44 टेस्ट और 140 वनडे मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में मोंगिया ने भारत के लिए 1442 रन बनाए. टेस्ट में 6 अर्द्धशतक के साथ एक शतक भी लगाया.
वहीं वनडे फॉर्मेट में मोंगिया ने 20.19 की महज 1272 रन ही बना सके. वनडे में मोंगिया के नाम मोंगिया के नाम एक भी शतक नहीं जबकि दो बार उन्होंने 50 या इससे अधिक रन बनाए हैं. वनडे में मोंगिया का सार्वधिक स्कोर 69 रनों का है.