कराची: पाकिस्तानी क्रिकेटर खालिद लतीफ और शरजील खान के बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफान को भी पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में पाकिस्तान सुपर लीग से निलंबित करने की खबरों के बीच अब खुद पीसीएल प्रमुख नज़ीम सेठी सामने आकर सफाई देते हुए कहा कि 'इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ से सिर्फ पूछताछ हुई और उन्हें निलंबित नहीं किया गया है वो आगे भी पीसीएल में बने रहेंगे.'
सेठी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इस बात को सिरे से नकार दिया कि मोहम्मद इरफान समेत तीन और खिलाड़ियों को निलंबित किया गया है. सेठी ने ट्विटर पर ये साफ किया कि पीसीब की एंटी करप्शन यूनिट के जरिए इरफान के साथ-साथ ज़ुल्फिकार बाबर और शाहबाज़ हसन से भी पूछताछ की गई है.
मोहम्मद इरफान पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पेशावर जुल्मी के खिलाफ बी खेले थे. जिस मुकाबले में इरफान ने अपने नाम 2 विकेट दर्ज कराए.
इससे पहले अस्थायी तौर पर शरजील खान और खालिद को निलंबित करके दुबई से वापिस भेजने की खबर आई थी. पीसीबी ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित किया गया है.
सलामी बल्लेबाज शरजील हाल ही में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. वह पिछले साल पीएसएल एलिमिनेटर में शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
दोनों खिलाड़ी गत चैम्पियन इस्लामाबाद युनाइटेड टीम में हैं. खालिद ने पहला मैच नहीं खेला जबकि शरजील सस्ते में आउट हो गए थे.