Jasprit Bumrah Injury: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से अपनी पीठ की समस्या के चलते क्रिकेट मैदान से लगातार दूर चल रहे हैं. पहले उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों में वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से उनकी फिटनेस को लेकर ग्रीन सिग्नल ना मिलने की वजह से उन्हें टेस्ट सीरीज के साथ वनडे सीरीज में ना खिलाए जाने का फैसला लिया गया.
अब उनके आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में खेलने की उम्मीद की जा रही है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनके वर्कलोड पर भी नजरें रखने वाली हैं ताकि वह इसके बाद होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में खेलने के साथ साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खुद को पूरी तरह से फिट रख सके.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर किसी तरह का ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है. पिछले 5 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले बुमराह को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आईं हैं कि बेंगलुरु में उन्होंने कुछ अभ्यास मैचों में हिस्सा लिया है. लेकिन इसके बावजूद रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह को अभी तक NCA की तरफ उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल करने का ग्रीन सिग्नल नहीं दिया गया है.
बुमराह के वर्कलोड को लेकर भारतीय बोर्ड ले सकता है यह फैसला
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड कंडीशनल NOC देते हैं जिसमें वह फ्रेंचाइजियों को इस बात का निर्देश देते हैं कि वह उनके खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस के दौरान 24 से अधिक गेंद फेंकने का दबाव ना बनाए.
वहीं इसके अलावा कुछ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के मैच खेलने की संख्या को लेकर भी अपनी तरफ से निर्देश देते हैं. इसके साथ ही वह लगातार अपने खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट भी समय-समय पर जांचती रहती है. ऐसे में भारतीय बोर्ड भी बुमराह को लेकर कुछ इसी तरह का फैसला लेते हुए दिख सकती है.
यह भी पढ़े...