इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बार्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 326 रन पर ऑलआउट हो गई है.  इस स्कोर के आधार पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 131 रन की बढ़त हासिल करके दूसरे टेस्ट में अपना पलड़ा मजबूत कर लिया. टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 112 रन की पारी खेली. रहाणे 112 रन बनाने के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटे.


दिलचस्प बात यह है कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैच में पहली बार रन आउट हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यह उनकी 112वीं इनिंग थी. अब तक टेस्ट मैच की पारियों में वे कभी रनआउट नहीं हुए. दिलचस्प यह भी है कि वे 112वीं पारी में 112 रन बनाने के बाद ही रनआउट हुए.


कपिल देव के नाम है रिकॉर्ड


टेस्ट मैचों में लंबे समय तक रनआउट नहीं होने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम है. कपिल देव टेस्ट मैचों में 184 पारी खलने के बाद रन आउट हुए. कपिल देव के बाद इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का नाम आता है जो कि 123 टेस्ट पारियों के बाद रनआउट हुए.


टेस्ट में लंबी पारियों मे रनआउट नहीं होने में तीसरा नंबर पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे मुदस्सिर नज़र है जो 116 पारियों के बाद रनआउट हुए. वहीं चौथे स्थान पर इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड हैं. कॉलिंगवुड 115 टेस्ट पारियों तक रनआउट नहीं हुए थे. कॉलिंगवुड के बाद इंग्लैंड की टीम में ही खेलने वाले ग्रीम हिक हैं जो 114 पारियों तक रनआउट नहीं हुए. ग्रीम हिक के बाद दक्षिण अफ्रकी के डीन एल्गर हैं जो 111 टेस्ट पारी खेलने के बाद रन आउट हुए.


यह भी पढ़ें-
IND Vs AUS: 326 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, रहाणे-जडेजा ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया


Year Ender 2020: इस साल इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा