India vs Australia 2nd T20: भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेटों से मात, सीरीज़ पर किया कब्ज़ा
India vs Australia T20: भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
LIVE
Background
IND Vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है और आज उसके पास वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का मौका है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे मैच में करो या मरो की स्थिति है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे टी20 मुकाबले से ठीक पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टी20 सीरीज से अलग हो गए हैं. स्टार्क ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का बायो बबल छोड़ने का फैसला किया और वह अपने परिवार के पास चले गए. स्टार्क ने निजी कारणों के चलते यह फैसला लिया है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम एगर के बाहर होने की वजह से भी थोड़ी परेशानी में है, क्योंकि स्वेप्सीन ने पहले मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. नॉथन लियोन को हालांकि टीम के साथ जुड़ा गया है. कप्तान फिंच के भी चोटिल होने की खबर थी, हालांकि अब उनका दूसरे मैच में खेलना तय माना जा रहा है.
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले वह काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. कनकशन के तौर पर टीम में जगह मिलने के बाद चहल ने तीन विकेट लेकर फॉर्म में वापसी कर ली है और उनका दूसरे मैच में खेलना तय माना जा रहा है.
टीम इंडिया में किसी और बदलाव की संभावना कम ही है. जसप्रीत बुमराह को कप्तान कोहली मोहम्मद शमी के स्थान पर मौका दे सकते हैं. नटराजन और दीपक चाहर का खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
संभावित Playing XI
Team India: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन और दीपक चाहर.
Australia: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मोसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, एंड्रयू टाई, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और जोश हेजलवुड.