नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल के पांचवे मैच में दिल्ली की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा.  57 रनों की जुझारू पारी खेलने के वाले ऋषभ पंत की पारी भी दिल्ली के काम नहीं आ सकी.



 



दिल्ली और आरसीबी के मैच बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा कि, "मुझे इस बात का मलाल है कि दिल्ली एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. दिल्ली के लिए यह मैच बहुत ही अहम था लेकिन, अब दिल्ली को अपने होमग्राउंड पर होने वाले सभी मैचों को जीत दर्ज करना होगा."



 



उन्होंने कहा, "एक हारी हुई टीम के खिलाफ आपको जरूर जीतना चाहिए. जब आप ऐसे टीम को हराते हैं उसे और नीचे जाने के लिए पुश करते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप दोनों बराबार हो जाते हैं."



 



आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के वापसी पर पुछे गए सवाल सहवाग ने कहा, "विराट के बिना भी आरसीबी में कई ऐसे प्लेयर हैं जो टीम को दिला सकते हैं. आरसीबी में शेन वॉटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और केदार जाधव ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को अकेले दम पर जीत दिलाने का मद्दा रखते हैं."



 



सहवाग ने कहा, "आरसीबी के इन चार बल्लेबाजों में दो का चलना जरूरी है लेकिन, टीम में विराट कोहली और डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी हो तो आपके टीम की बैटिंग लाइनअप मजबूत हो जाती है पर अगर ये टीम में ना हो तो नुकसान भी होता है."



 



वीरेंद्र सहवाग आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मेंटॉर हैं और कल राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ खेले मुकाबले में उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल सीजन 10 में विजय शुरुआत की है. पंजाब की टीम का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को आरसीबी के टीम के साथ होना है.