NED vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इस गलती से हारा नीदरलैंड्स, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
Netherlands vs Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स को अपनी यह गलती बहुत भारी पड़ी. इस वजह से डच टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. जानिए मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा.
![NED vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इस गलती से हारा नीदरलैंड्स, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट NED vs AFG Netherlands lost against Afghanistan due to this mistake, know what was the turning point of the match NED vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी इस गलती से हारा नीदरलैंड्स, जानें क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/5ba7959b030caceaa6fbb14e1f0203301699024350686143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Netherlands vs Afghanistan Match Turning Point: 2023 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआती 12 ओवरों तक उनका यह फैसला बिल्कुल सही लग रहा था, लेकिन फिर एक गलती हुई और मैच का पासा ही पलट गया.
दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड्स ने पहले ही ओवर में सीनियर बैटर वेल्से बरेसी के विकेट के बावजूद तेजी से रन बनाना जारी रखा. मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने पहले 10 ओवर का खूब फायदा उठाया और एक विकेट पर स्कोर 66 रन पहुंचा दिया. दोनों आसानी से चौके जड़ रहे थे.
मैक्स ओडाउड का रन आउट रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
12वें ओवर में जब स्कोर एक विकेट पर 73 रन था, तभी तीसरी गेंद पर ओडाउड एक रिस्की डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. उन्हें ओमरजई ने रन आउट किया. अगर ओडाउड उस वक्त जल्दबाजी न करते और एक रन से ही संतोष करते तो मैच का नजारा कुछ और हो सकता था. 40 गेंदों में 9 चौके जड़ चुके ओडाउड का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और फिर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर आउट होते रहे.
दूसरी बड़ी गलती
अफगानिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड्स के बल्लेबाज काफी हड़बड़ी दिखाते नजर आए. मैक्स ओडाउड के बाद कॉलिन एकरमैन (35 गेंद 29 रन), साइब्रैंड एंजलब्रेट (58 रन) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (00) रन आउट हुए. चार अहम बल्लेबाजों का रन आउट होना नीदरलैंड्स की हार का सबसे बड़ा कारण रहा.
ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा
लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस विश्व कप में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह. दोनों ने अर्धशतक जड़े. रहमत शाह ने 52 रन बनाए, वहीं शाहिदी 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया था.
यह भी पढ़ें-
NED vs AFG: अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में चौथी जीत, नीदरलैंड्स को हराकर सेमीफाइनल के लिए ठोका दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)